आजमगढ़ में गरमाया चुनाव का माहोल





 

आज 1 मई को भारत के तमाम ज़िलों के प्रत्याशियों के नामांकन होने के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी नामांकन होना था जिस में भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल यादव ने नामांकन किया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भी नामांकन किया लोगो की भीड़ ज़्यादा किसके साथ है ये कहना मुश्किल है लेकिन दिनेश लाल यादव को लेकर जनता में चर्चा ये है की निरहुआ अभिनेता होने की वजह से इलाके में ज़्यादा पॉपुलर हो रहें हैँ और धर्मेन्द्र यादव नेता जी के परिवार से हैँ इस लिए उनके साथ भीड़ है की चुनाव को लेकर आगे कौन और पीछे कौन यह बताना आम इंसान के लिए बहुत मुश्किल होता है एक अंदाजा लगाते हुए यह कहा जा सकता है कि आजमगढ़ का चुनाव बहुत ही पेचीदा होता जा रहा है आजमगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के चुनाव का भी यही हाल ऑन की सीट से आगे निकलने वाला है कौन सी किस सीट से पीछे जाएगा यह हर बार की तरह आसान नहीं है इस बार कहना यह चुनाव लोकतंत्र का चुनाव भी कहा जा रहा है यह चुनाव लोगों से उनकी उम्मीदों को एक बारफिर से जिंदा करने के लिए बोल रहा है के चुनाव यह भी कह रहा है कि आप अपने हाथों की अपनी उंगलियों का सही प्रयोग करें अपने बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए एक सही वोट देकर इसको वोट दें या उसको वोट दें वोट किसी को दें लेकिन याद रहे आपके बच्चों की जिंदगी निर्भर है इस वोट पर शिक्षा को लेकर काम करना या अपने मुद्दों को बहुत ही अच्छे से नापतोल के आप वोट दें यह बहुत लोकतांत्रिक और जरूरी चुनाव में से एक होने जा रहा है और इस इलेक्शन में आप सब लोग बढ़-चला कि हिस्सा लीजिये और अपने आसपास के लोगों पहले इलेक्शन में वोट डालने की अपील कीजिए गर्व का पर्व चुनाव का पर्व 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post